शुक्रवार, 11 दिसंबर 2020

किसानों की समस्याओं के निराकरण हेतु जिला स्तर पर दल गठित, किसान भाई दूरभाष क्रमांक 0751-2467920 पर दर्ज करा सकते हैं अपनी शिकायत

 रबी मौसम 2020-21 में कीट व्याधि, खरपतवार के साथ ही किसानों की अन्य तकनीकी समस्याओं के निराकरण एवं नियंत्रण के लिये जिले में कीट व्याधि निगरानी दल का गठन किया गया है।

    उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास श्री आनंद बड़ोनिया ने बताया कि इस दल में सहायक संचालक कृषि श्री एल एस यादव, कृषि वैज्ञानिक डॉ. आर पी एस तोमर तथा कृषि वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केन्द्र डॉ. अरविंद कौर को सदस्य बनाया गया है। जिले के किसान भाई अपनी समस्या दूरभाष क्रमांक 0751-2467920 पर कार्यालयीन समय में दर्ज करा सकते हैं। किसानों की समस्याओं के लिये गठित ये दल प्रति सप्ताह जिले के समस्या प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण कर कृषकों को सामयिक सलाह देगा तथा अपना प्रतिवेदन उप संचालक कृषि कल्याण के कार्यालय में प्रस्तुत करेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

एडवोकेट नरेंद्र सिंह ने उठाया था हाथठेले वालों का मामला:बाजार से ठेले हटाने के मामले में आयोग में जल्द होगी सुनवाई

  13 फरवरी को शहर के हृदयस्थल सदर बाजार, सिकरवारी बाजार, हनुमान चौराहा, झंडा चौक से लेकर रुई की मंडी तक लगने वाले हाथठेले, फड़ दुकानदारों क...