रविवार, 6 दिसंबर 2020

निर्वाचन व्यय प्रेक्षक की मौजूदगी में हुई व्यय अनुवीक्षण समिति की बैठक प्रत्याशियों के निर्वाचन व्यय लेखा दाखिल करने संबंधी समस्याओं का हुआ समाधान

 भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जिले में हुए उप चुनाव के दौरान निर्वाचन व्यय पर निगरानी रखने के लिये नियुक्त व्यय प्रेक्षक श्री संजय कुमार सिंह की मौजूदगी में आयोजित हुई जिला व्यय अनुवीक्षण समिति की बैठक में प्रत्याशियों की समस्याओं का निराकरण किया गया। यह बैठक रविवार को यहाँ कलेक्ट्रेट के सभागार में आयोजित हुई।

संयुक्त संचालक कोष एवं लेखा सह नोडल अधिकारी निर्वाचन व्यय श्री योगेन्द्र कुमार सक्सेना ने बताया कि इस समाधान बैठक के माध्यम से प्रत्याशियों के निर्वाचन व्यय लेखा दाखिल करने में आ रही कठिनाईयों का निराकरण किया गया। विधानसभा उपचुनाव से संबंधित कोई भी प्रकरण अब निराकरण के लिये शेष नहीं रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

एडवोकेट नरेंद्र सिंह ने उठाया था हाथठेले वालों का मामला:बाजार से ठेले हटाने के मामले में आयोग में जल्द होगी सुनवाई

  13 फरवरी को शहर के हृदयस्थल सदर बाजार, सिकरवारी बाजार, हनुमान चौराहा, झंडा चौक से लेकर रुई की मंडी तक लगने वाले हाथठेले, फड़ दुकानदारों क...