गुरुवार, 5 नवंबर 2020

ग्वालियर जिले में 56.05 प्रतिशत मतदान ( एक्जेक्ट आंकड़ा ) डबरा में सबसे अधिक और ग्वालियर पूर्व में सबसे कम मतदान, 4 लाख 65 हजार 466 मतदाताओं ने किया अपने मताधिकार का उपयोग

 ग्वालियर जिले के तीन विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मंगलवार को हुए मतदान में कुल 8 लाख 30 हजार 459 मतदाताओं में से 4 लाख 65 हजार 466 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया । कुल मतदाताओं में पुरूष मतदाताओं की संख्या 4 लाख 44 हजार 128 है। इनमें से 2 लाख 63 हजार 485 मतदाताओं ने वोट डाले। इसी प्रकार कुल 3 लाख 86 हजार 297 महिला मतदाताओं में से 2 लाख एक हजार 964 महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। जिले का औसत मतदान 56.05 प्रतिशत रहा।

    सबसे अधिक मतदान प्रतिशत विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 19-डबरा (अजा) में रहा। यहाँ 66.72 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले। जिले में सबसे कम मतदान का प्रतिशत विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 16-ग्वालियर पूर्व में रहा। यहां 48.14 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 15-ग्वालियर में 56.19 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया।
    जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-15 ग्वालियर के अंतर्गत 2 लाख 89 हजार 071 मतदाताओं में से एक लाख 62 हजार 440 मतदाताओं ने वोट डाले। इस विधानसभा क्षेत्र में पुरूष मतदाताओं की कुल संख्या एक लाख 55 हजार 100 है। इनमें से 90 हजार 68 पुरूष मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। इसी तरह इस क्षेत्र की एक लाख 33 हजार 955 महिला मतदाताओं में से 72 हजार 359 मतदाताओं ने वोट डाले।
   विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-16 ग्वालियर पूर्व में 3 लाख 13 हजार 210 मतदाताओं में से एक लाख 50 हजार 782 मतदाताओं ने वोट डाले। इस विधानसभा क्षेत्र में पुरूष मतदाताओं की संख्या एक लाख 67 हजार 989 है। इनमें से 87 हजार 122 पुरूष मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। इस क्षेत्र की एक लाख 45 हजार 208 महिला मतदाताओं में से 63 हजार 660 महिला मतदाताओं ने अपनी पसंद के विधानसभा सदस्य चुनने के लिये ईवीएम का बटन दबाकर अपने मताधिकार का उपयोग किया।
    विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-19 डबरा (अजा) के अंतर्गत 2 लाख 28 हजार 178 मतदाताओं में से एक लाख 52 हजार 244 मतदाताओ ने वोट डाले। इस विधानसभा क्षेत्र में पुरूष मतदाताओं की संख्या एक लाख 21 हजार 39 है। इनमें से 86 हजार 295 पुरूष मतदाताओं ने मताधिकार का उपयोग किया। इसी प्रकार यहाँ की एक लाख 7 हजार 134 महिला मतदाताओं में से 65 हजार 945 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया।
   जिले के कुल मतदाताओं में 34 अन्य (थर्ड जेण्डर) मतदाता शामिल हैं। इनमें से 17 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया।
विधानसभा क्षेत्रवार मतदान का प्रतिशत
 
विधानसभा क्षेत्रपुरूष मतदान का प्रतिशत  महिला मतदान का प्रतिशत अन्य मतदाताओं का मतदान प्रतिशत  कुल मतदान का प्रतिशत  
15-ग्वालियर 58.0754.0281.2556.19
16-ग्वालियर पूर्व 51.8643.84048.14
19-डबरा (अजा)71.361.558066.72
कुल योग 59.3352.285056.05

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

एडवोकेट नरेंद्र सिंह ने उठाया था हाथठेले वालों का मामला:बाजार से ठेले हटाने के मामले में आयोग में जल्द होगी सुनवाई

  13 फरवरी को शहर के हृदयस्थल सदर बाजार, सिकरवारी बाजार, हनुमान चौराहा, झंडा चौक से लेकर रुई की मंडी तक लगने वाले हाथठेले, फड़ दुकानदारों क...