सोमवार, 30 नवंबर 2020

जिला पंचायत की प्रशासकीय समिति की बैठक सम्पन्न

जिला पंचायत की प्रशासकीय समिति की बैठक आज समिति की अध्यक्ष श्रीमती मनीषा भुजवल सिंह यादव की अध्यक्षता में जिला पंचायत के सभागार में आयोजित की गई। बैठक में उपाध्यक्ष श्री शांतिशरण गौतम, सदस्य श्री सरदार सिंह परिहार, श्री गिर्राज धाकड़, श्री शत्रुघ्न सिंह यादव, श्रीमती रानी कुशवाह, प्रधान जनपद पंचायत भितरवार श्रीमती अनीता मोती सिंह रावत, विधायक प्रतिनिधि श्री सुरेन्द्र सिंह गुर्जर सहित जिला स्तरीय विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
    बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री शिवम वर्मा द्वारा गत बैठक का कार्यवाही विवरण सदन में रखा गया। जिसका सर्व सम्मति से अनुमोदन किया गया। बैठक में ग्राम पंचायत मोहना के मजरा टीकुला में नल-जल योजना अंतर्गत पीएचई विभाग द्वारा बोरिंग कराई गई, जिसमें पानी की मात्रा नगण्य होने के उपरांत भी मूल्यांकन राशि का भुगतान किया गया। चर्चा उपरांत संबंधित दोषियों के विरूद्ध राशि वसूली का प्रकरण तैयार करने का निर्णय लिया गया। मोहना में पंचायत भवन से रेल्वे स्टेशन तक सीसी रोड़ का निर्माण किया गया है, जिसकी निर्माण सामग्री का प्रयोगशाला में परीक्षण कराए जाने का निर्णय लिया गया।
    बैठक में स्वास्थ्य, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, विद्युत, खनिज, शिक्षा एवं कृषि विभाग आदि की समीक्षा की गई। बैठक के अंत में रोको-टोको अभियान के तहत कोविड-19 से सावधानी रखने की मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा सभी सदस्यों एवं उपस्थित समस्त जिला अधिकारी एवं कर्मचारियों को शपथ दिलाई गई।
 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

एडवोकेट नरेंद्र सिंह ने उठाया था हाथठेले वालों का मामला:बाजार से ठेले हटाने के मामले में आयोग में जल्द होगी सुनवाई

  13 फरवरी को शहर के हृदयस्थल सदर बाजार, सिकरवारी बाजार, हनुमान चौराहा, झंडा चौक से लेकर रुई की मंडी तक लगने वाले हाथठेले, फड़ दुकानदारों क...