- भाजपा की जिला इकाई ने एसपी व एडीएम को ज्ञापन सौपा, सरकारी जमीनोे पर कब्जा करने वालों को संरक्षण देने का कांग्रेस पर लगाया आरोप
ग्वालियर , 21 नवंबर, भाजपा नेताओं का कहना है कि कांग्रेस नेता अशोक सिंह तथा अन्य ने जनता की लड़ाई तो कभी लड़ी नहीं , आम आदमी के लिये कभी लड़े नहीं , और जब खुद तथा उनके रिश्तेदारों के माफिया अतिक्रमणों को ध्वस्त किया गया तो सड़क पर संघर्ष की बातें करने लगे । पूरी कांग्रेस को कुछ माफियाओं ने अपनी जेबी पार्टी बना लिया है और अपने निजी स्वार्थ के लिये कांग्रेस का इस्तेमाल करते रहते हैं और उसकी राजनैतिक आड़ में माफिया चलाते रहते हैं , और भ्रष्टाचार तथा अतिक्रमण से लेकर अवैध धंधों में लिप्त रहते हैं ।
राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस के पुतला दहन करने पर भाजपा उनके बचाव में सामनेआ गई है। भाजपा जिलाध्यक्ष कमल माखीजानी के नेतृत्व में पार्टी के नेताओं ने शनिवार को एसपी अमित सांघी व एडीएम किशोर कन्याल को ज्ञापन सौपा है। भाजपा ने आरोप लगाया है कि जिला प्रशासन द्वारा शासकीय जमीनों को मुक्त कराने के लिए चलाइ जा रही मुहिम से बौखलाई कांग्रेस अधिकारियों पर अनैतिक दवाब बनाने के लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया के पुतले जला रही है। कांग्रेस भू-माफियाओं को संरक्षण देकर जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रही है। ज्ञापन के माध्यम से भाजपा ने चेतावनी दी है कि इस तरह के आंदोलनों को नहीं रोका गया तो भाजपा कांग्रेस नेताओं को शहर में घुसने नहीं देगी।
भाजपा जिलाध्यक्ष कमल माखीजानी एसपी व एडीएम से आग्रह किया कि सरकारी जमीन को भू-माफियाओं के चंगुल से मुक्त कराने के लिए चलाई जा रही मुहिम को बगैर किसी दवाब के चलनी चाहिए। पार्टी के राष्ट्रीय नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के पुतले जलाकर कांग्रेस प्रशासन की मुहिम भटकाना चाहती है। कांग्रेस के अनैतिक आंदोलनों से शहर में राजनीतिक विद्वेष फैल रहा है। इस पर अंकुश लगना चाहिए। भाजपा नेताओं ने जिला प्रशासन से आग्रह किया कि जिम्मेदारी अधिकारी कांग्रेस के नेताओं से चर्चा कर इस तरह के आंदोलनों पर रोक लगवाएं। अन्यथा भाजपा को आंदोलन के लिए सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। ज्ञापन देने वालों में वेदप्रकाश शर्मा, पूर्व विधायक मुन्नाालाल गोयल, राकेश जादौन, रमेश अग्रवाल बालखंडे व रामवरन सिंह गुर्जर शामिल हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.