बुधवार, 16 दिसंबर 2020

जनपद पंचायत डबरा में रोजगार मेले का हुआ आयोजन

 दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत आजीविका मिशन द्वारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री शिवम वर्मा के मार्गदर्शन में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। संकुल स्तरीय रोजगार मेला जनपद पंचायत डबरा में लगाया गया। मेले में एलआईसी डबरा, जमुना ऑटो मालनपुर ग्वालियर, बाल्वो आईसार प्रा. लि. इंदौर, एसईएल सीहोर एवं दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना (सीपेट) एवं अमेजिंग सिक्यूरिटी प्रा.लि. के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। डबरा ग्रामीण क्षेत्र के लगभग 128 युवाओं ने उपस्थित होकर पंजीयन कराया। दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना में 3 – 6 माह के प्रशिक्षण उपरांत 12 हजार से 16 हजार रूपए मासिक वेतन पर रोजगार उपलब्ध कराया जाता है।

    इस मौके पर जिला पंचायत के एडिशनल सीईओ डॉ. विजय दुबे एवं जनपद सीईओ डबरा मध्यप्रदेश-डे राज्य आजीविका मिशन की जिला प्रबंधक (कौशल उन्नयन एवं रोजगार) श्रीमती जसविंदर कौर एवं श्रीमती ममता कुशवाह आदि उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

एडवोकेट नरेंद्र सिंह ने उठाया था हाथठेले वालों का मामला:बाजार से ठेले हटाने के मामले में आयोग में जल्द होगी सुनवाई

  13 फरवरी को शहर के हृदयस्थल सदर बाजार, सिकरवारी बाजार, हनुमान चौराहा, झंडा चौक से लेकर रुई की मंडी तक लगने वाले हाथठेले, फड़ दुकानदारों क...