शनिवार, 5 दिसंबर 2020

ऊर्जा मंत्री श्री तोमर द्वारा सागर जिले के बम्होरी बिका उपकेन्द्र का औचक निरीक्षण, कर्मचारीयों का कामकाज और सफाई देखी , सफाई की तारीफ की

ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने संचारण संधारण संभाग सागर के ढाना वितरण केन्द्र के अंतर्गत 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र बम्होरी बिका का औचक निरीक्षण कर विद्युत वितरण व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने विद्युत वितरण केन्द्र में कार्मिकों के कामकाज और साफ-सफाई एवं बेहतर विद्युत व्यवस्था को लेकर जूनियर इंजीनियर एवं स्टाफ की सराहना की। उन्होंने कहा कि साफ-सफाई के माहौल में काम करने से कार्मिक की क्षमता में वृद्धि होती है और कार्मिक प्रसन्न होकर कार्य करते हैं।
    इस दौरान ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र की लॉगशीट में ‘‘सफाई व्यवस्था अच्छी है‘‘ टीप भी दर्ज की। इस दौरान मुख्य अभियंता सागर क्षेत्र श्री के.एल.वर्मा सहित सागर वृत्त के अनेक अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

एडवोकेट नरेंद्र सिंह ने उठाया था हाथठेले वालों का मामला:बाजार से ठेले हटाने के मामले में आयोग में जल्द होगी सुनवाई

  13 फरवरी को शहर के हृदयस्थल सदर बाजार, सिकरवारी बाजार, हनुमान चौराहा, झंडा चौक से लेकर रुई की मंडी तक लगने वाले हाथठेले, फड़ दुकानदारों क...