प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री श्री प्रधुम्न सिंह तोमर ने जनसमस्या निवारण शिविर में कहा कि प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति को दिलाने के लिए यह शिविर आयोजित किये जा रहे हैं। शिविर का उद्देश्य जरूरत मंद हितग्राहियों को शासन की योजनाओ का लाभ उनके घर के नजदीक ही मिले तथा उनको किसी भी प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पड़े। प्रदेश सरकार गरीब व असहाय वर्ग के हितों के ख्याल रखने वाली सरकार है।
हस्सु-हददु खां की पार्क रामाजी का पुरा बहोडापुर में लगाये गए जनसमस्या निवारण शिविर का लगभग 2690 हितग्राहियों ने लाभ लिया। शिविर में ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने कहा कि शहर को स्वच्छता में नम्बर एक स्थान पर लाना है। इसके लिए ग्वालियर विधानसभा में दो दिवसीय जनजागरूकता पदयात्रा निकाली जा रही है। जिसमें पानी बचाओ, बिजली बचाओ, नल में टोंटी लगाओ, गंदे पानी से निजात पाओ के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण के लिये जागृत करूँगा।ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने कहा कि शिविर में आये सभी हितग्राहियों की समस्याओं का निराकरण मौके पर ही किया जायेगा। शिविर में आने वाले हितग्राहियों की समस्याओं को मंत्री श्री तोमर व विभागीय अधिकारियों ने गंभीरता से सुना व मौके पर ही निराकरण कराया। रामाजी का पुरा की वृद्ध महिला को देखकर मंत्री श्री तोमर उनके पास गए और उनकी समस्या वहीं जमीन पर बैठकर सुनी तथा संबंधित अधिकारियों को वहीं बुलाकर वृद्ध माता की वृद्धा पेंशन मौके पर ही स्वीकृत कराकर प्रमाण पत्र दिया।
रामाजी का पुरा हस्सु हद्दु खां पार्क में लगे शिविर में सबसे ज्यादा कामकाजी, हाथठेला के 786 आवेदन, विद्युत के 255 व अन्य विभागों के 1649 आवेदन आये जिसमें से कामकाजी व हाथठेला के कार्डों का वितरण मौके पर ही किया गया। साथ ही लगभग 1200 हितग्राहियों की समस्याओं का निराकरण मौके पर किया गया तथा अन्य समस्याओं के निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि इन समस्याओं का निराकरण शीघ्र कराकर मुझे अवगत करायें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.