शुक्रवार, 29 जनवरी 2021

सुरक्षा जवान एवं सुरक्षा सुपरवाइजर के पदों के लिए 19 युवकों का हुआ चयन राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत जनपद पंचायत मुरार में लगा रोजगार मेला

 युवाओं को रोजगार एवं निजी क्षेत्र में नौकरी मुहैया कराने के मकसद से जिले की सभी जनपद पंचायतों में राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत रोजगार मेले आयोजित किए जा रहे हैं। इस कड़ी में जनपद पंचायत मुरार में लगाए गए रोजगार मेले में सुरक्षा जवान एवं सुरक्षा सुपरवाइजर के पदों के लिये 19 युवकों का चयन किया गया। इस शिविर में लगभग 125 युवाओं का पंजीयन हुआ था।

    जिला पंचायत से प्राप्त जानकारी के मुताबिक 29 जनवरी को जनपद पंचायत डबरा, 30 जनवरी को जनपद पंचायत भितरवार तथा 31 जनवरी को जनपद पंचायत घाटीगाँव में रोजगार मेले लगेंगे। जिनमें सुरक्षा जवान एवं सुरक्षा सुपरवाइजर की भर्ती की जायेगी। रोजगार मेले में नईदिल्ली की एसआईएस कंपनी सहित अन्य कंपनियों द्वारा भर्ती की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

एडवोकेट नरेंद्र सिंह ने उठाया था हाथठेले वालों का मामला:बाजार से ठेले हटाने के मामले में आयोग में जल्द होगी सुनवाई

  13 फरवरी को शहर के हृदयस्थल सदर बाजार, सिकरवारी बाजार, हनुमान चौराहा, झंडा चौक से लेकर रुई की मंडी तक लगने वाले हाथठेले, फड़ दुकानदारों क...