ग्वालियर नगर निगम को गार्वेज फ्री सिटी और थ्री स्टार रैंकिंग की ट्रॉफी और प्रमाण-पत्र भारत सरकार द्वारा प्रदान किया गया है। स्टार रैंकिंग और गार्वेज फ्री सिटी की ट्रॉफी और प्रमाण-पत्र संभागीय आयुक्त एवं नगर निगम प्रशासक श्री आशीष सक्सेना एवं नगर निगम आयुक्त श्री संदीप माकिन ने कलेक्टर ग्वालियर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह को प्रदान किया। इसके साथ ही इस बार ग्वालियर को फाईव स्टार रैकिंग दिलाने के लिये सभी को पूर्ण रूप से कार्य करने का आह्वान भी किया गया।
शहर की स्वच्छता व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिये जिला स्तरीय अधिकारियों को भी एक – एक वार्ड की जवाबदारी सौंपी गई है। जिला स्तरीय अधिकारियों और नगर निगम के वार्ड मॉनीटरों की एक बैठक गुरूवार को नगर निगम के बाल भवन में आयोजित की गई। बैठक में संभागीय आयुक्त एवं नगर निगम प्रशासक श्री आशीष सक्सेना, कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री अमित सांघी और नगर निगम आयुक्त श्री संदीप माकिन ने संबोधित कर स्वच्छता के कार्य को और बेहतर कैसे किया जा सकता है इस संबंध में मार्गदर्शन दिया। इस मौके पर सीईओ स्मार्ट सिटी श्रीमती जयति सिंह, एडिशनल एसपी श्री पंकज पाण्डेय, अपर कलेक्टर श्री नरोत्तम भार्गव, अपर कलेक्टर श्री मुकुल गुप्ता सहित जिला स्तरीय अधिकारी और नगर निगम के वार्ड मॉनीटर उपस्थित थे।
संभाग आयुक्त श्री सक्सेना ने कहा कि स्वच्छता का कार्य केवल नगर निगम का नहीं है बल्कि इस कार्य में सभी विभागों का सहयोग अपेक्षित है। जिला अधिकारियों को जिन वार्डों की जवाबदारी सौंपी गई है वे अपने-अपने वार्डों में जाकर स्वच्छता के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की मॉनीटरिंग करें और अगर कहीं कमी है तो उसे दूर कराने की कार्रवाई भी करें। उन्होंने कहा कि सभी जिला अधिकारियों को भी गंदगी फैलाने वालों के विरूद्ध जुर्माना करने के अधिकार दिए जा रहे हैं। जिला अधिकारी भी भ्रमण के दौरान निर्धारित राशि का जुर्माना कर राशि वसूल कर सकते हैं।
संभाग आयुक्त श्री आशीष सक्सेना ने यह भी कहा कि शासकीय प्रयासों के साथ-साथ हर वार्ड में 50 – 50 शहर दूत भी बनाए जाएँ। ऐसे लोग जो स्वच्छता के कार्य के लिये स्वेच्छा से कार्य करने और जन जागृति के कार्य में सहयोग कर सकते हैं उन्हें शहर दूत बनाया जाए। शहर दूत को निगम की ओर से परिचय पत्र भी प्रदान किया जाए। शहर दूत बनाने के लिये ऑनलाइन पंजीयन की भी सुविधा विकसित की जाए। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि नगर निगम द्वारा जिन लोगों को वेण्डर प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए हैं उन्हें और जिन दुकानदारों को लायसेंस जारी किए गए हैं उन सबको भी नोटिस जारी कर कहा जाए कि वे अपने संस्थान के आस-पास गंदगी न होने दें। नोटिस के बाद भी अगर गंदगी पाई जाए तो संबंधित के विरूद्ध चालान की कार्रवाई की जाए। इसके साथ ही हॉकर्स जोनों में ठेले शिफ्ट कराने की कार्रवाई भी सुनिश्चित की जाए।
संभाग आयुक्त श्री सक्सेना ने यह भी कहा कि रेलवे स्टेशन, बस स्टेण्ड और आश्रय स्थलों पर सर्दी के मौसम को देखते हुए अलाव जलाने की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए। इन स्थानों पर साफ-सफाई की व्यवस्था भी चाक-चौबंद हो यह भी सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने सभी जिला अधिकारियों को कहा कि वे अपने भ्रमण के दौरान सार्वजनिक शौचालयों का अवश्य निरीक्षण करें। सभी सार्वजनिक शौचालय साफ-सुथरे हों और उनमें पानी की व्यवस्था भी हो यह सुनिश्चित किया जाए। कहीं पर भी खुले में शौच न हो यह सुनिश्चित हो तथा सार्वजनिक स्थानों पर लोग खड़े होकर पेशाब न करें, यह भी देखा जाए। ऐसे स्थान जहाँ पर लोग आदतन पेशब करते हैं उन स्थानों को व्यवस्थित कराने की जवाबदारी भी वार्ड मॉनीटर की होगी।
कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने जिला अधिकारयों से कहा कि वे अपने कार्य के साथ-साथ साफ-सफाई की व्यवस्था का भी निरीक्षण करें। निरीक्षण के दौरान सार्वजनिक शौचालयों और मूत्रालयों का निरीक्षण करें और व्यवस्थायें चाक-चौबंद रहें यह सुनिश्चित करें। कहीं पर भी अगर व्यवस्थायें ठीक नहीं हैं तो निगम के माध्यम से ठीक कराएँ। सभी जिला अधिकारी प्रतिदिन अंतरविभागीय समन्वय समिति की बैठक में सप्ताह भर में किए गए कार्यों की प्रगति से भी अवगत करायें।
नगर निगम आयुक्त श्री संदीप माकिन ने कहा कि स्वच्छता के कार्य में सभी का सहयोग अपेक्षित है। जिला प्रशासन द्वारा जिन अधिकारियों को स्वच्छता के कार्य में मॉनीटरिंग की जवाबदारी सौंपी है वे भी हमें सहयोग प्रदान करें ताकि शहर को और स्वच्छ व सुंदर बनाया जा सके। नगर निगम द्वारा शहर की स्वच्छता के साथ-साथ चौराहों व डिवाइडरों को साफ-सुथरा करने की कार्रवाई भी की जा रही है। इसके साथ ही सड़कों पर लम्बे समय से खड़े वाहनों को भी निगम हटाने की कार्रवाई शीघ्र प्रारंभ करेगा। ऐसे लोगों के विरूद्ध अर्थदण्ड की भी कार्रवाई की जायेगी।
ग्वालियर टाइम्स लाइव http://www.gwaliortimeslive.com , www,gwaliortimes.in C.E.O. & Principal Editor Narendra Singh Tomar "Anand" Advocate Regd H.Q. 42 -43 Gandhi Colony Morena . M.P Whatsapp :7000998037 E Mail Your News : nnyamorena@yahoo.co.in E Mail Administration : gwaliortimes@hotmail.com ; gwaliortimes@yahoo.com
शनिवार, 2 जनवरी 2021
हर वार्ड में बनाए जायेंगे 50 – 50 शहर दूत - ग्वालियर को मिली थ्री स्टार रैंकिंग की ट्रॉफी एवं प्रमाण-पत्र संभाग आयुक्त एवं कलेक्टर ने स्वच्छता के संबंध में अधिकारियों की बैठक ली
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
एडवोकेट नरेंद्र सिंह ने उठाया था हाथठेले वालों का मामला:बाजार से ठेले हटाने के मामले में आयोग में जल्द होगी सुनवाई
13 फरवरी को शहर के हृदयस्थल सदर बाजार, सिकरवारी बाजार, हनुमान चौराहा, झंडा चौक से लेकर रुई की मंडी तक लगने वाले हाथठेले, फड़ दुकानदारों क...
-
खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में समर्थन मूल्य पर खरीफ फसलों के उपार्जन की तिथि राज्य शासन द्वारा 5 दिसम्बर तक बढ़ा दी गई है। पहले खरीफ विपणन वर्ष ...
-
ग्वालियर को सुशासन का मॉडल बनाएँ। ऐतिहासिक नगरी ग्वालियर का सुनियोजित विकास प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में है। शहर के विकास के लि...
-
मुरैना में अंबाह तहसीलदार तथा पटवारी और अन्य के विरुद्ध दर्ज आपराधिक प्रकरण, एडिशनल एसपी मुरैना से हटाया गया, अब मामला पुलिस मुख्यालय थाने ...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.