राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा आगामी नगर पालिकाओं के आम निर्वाचन 2021 के लिये नगर पालिकाओं की फोटोयुक्त मतदाता सूची के वार्षिक पुनरीक्षण 2021 हेतु प्रक्रिया एवं मतदाता सूची तैयार करने का कार्यक्रम जारी किया गया है। सूची तैयार करने हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने अपील प्राधिकारी, रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों की नियुक्ति के आदेश जारी किए हैं।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने अपर कलेक्टर श्री रिंकेश वैश्य को अपील प्राधिकारी नियुक्त किया है। इसके साथ ही नगर निगम ग्वालियर के लिये अनुविभागीय अधिकारी राजस्व लश्कर वार्ड-1 से 66 तक के लिये रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया है। इनका मोबाइल नम्बर 6265157092 है। इसके साथ ही सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी वार्ड-1 से 7 तक के लिये अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री प्रदीप तोमर, वार्ड-8 से 14 के लिये तहसीलदार ग्वालियर श्रीमती शिवानी पाण्डेय, वार्ड-15 से 20 के लिये नायब तहसीलदार श्री धीरेन्द्र गुप्ता, वार्ड-21 से 28 के लिये तहसीलदार सिटी श्री कुलदीप दुबे को बनाया गया है।इसी प्रकार वार्ड-29 से 36 तक के लिये तहसीलदार मुरार श्री एन सी गुप्ता, वार्ड-37 से 43 के लिये नायब तहसीलदार श्री फेरन सिंह धाकड़, वार्ड-44 से 50 के लिये अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती पुष्पा पुषाम, वार्ड-51 से 57 के लिये अपर तहसीलदार श्रीमती ममता शाक्य, वार्ड-58 से 62 के लिये तहसीलदार नजूल श्रीमती शारदा पाठक एवं वार्ड-63 से 66 के लिये तहसीलदार एवं सहायक सत्कार अधिकारी श्री उमेश कौरव को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है।
नगर पालिका डबरा के लिये अनुविभागीय अधिकारी राजस्व डबरा श्री प्रदीप शर्मा को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं वार्ड-1 से 15 के लिये तहसीलदार डबरा श्री सीताराम वर्मा तथा वार्ड-16 से 30 के लिये मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत डबरा श्री कुलदीप श्रीवास्तव को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बनाया गया है।
नगर परिषद पिछोर के लिये तहसीलदार डबरा श्री रामनिवास सिकरवार को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और नायब तहसीलदार पिछोर श्री बृजमोहन आर्य को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बनाया गया है।
नगर परिषद बिलौआ के लिये तहसीलदार डबरा श्री रामनिवास सिकरवार को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा अपर तहसीलदार बिलौआ श्रीमती प्रतिज्ञा शर्मा को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया है।
नगर परिषद भितरवार के लिये तहसीलदार भितरवार श्री श्यामू श्रीवास्तव रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और नायब तहसीलदार श्री कमल कोली को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है।
नगर परिषद आंतरी के लिये तहसीलदार चीनौर श्री एल एन वर्मा को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं नायब तहसीलदार श्रीमती ज्योति जाटव को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बनाया गया है। इसके साथ ही नगर परिषद मोहना के लिये तहसीलदार घाटीगाँव श्री अनिल राघव को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं नायब तहसीलदार श्री विश्राम सिंह बघेल को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.