वर्तमान में ग्वालियर जिले में बर्ड फ्लू एवीएन इन्फ्लूएंजा के परिपेक्ष में पशुपालन विभाग के द्वारा विभागीय अमले को क्षेत्र में सतर्कता बरतने एवं निगरानी रखने तथा पक्षी पालकों से सतत संपर्क में रहने के निर्देश जारी करते हुए जिला एवं विकास खंड स्तर पर नोडल अधिकारी एवं आरआरटी टीम गठित की गई है ।
किसी भी सामान्य नागरिक को बर्ड फ्लू के संबंध में कोई जानकारी विभाग को देनी हो तो वह इन नंबरों पर संबंधित अधिकारियों को जानकारी दे सकते हैं।विकासखंड मुरार के लिए डॉ जी एस दुबे 831 9204003, विकासखंड डबरा के लिए डॉक्टर एन बी खान 81200 4760 0, विकासखंड घाटीगांव के लिए डॉक्टर अविनाश शर्मा डबल 99262 88390, विकासखंड भितरवार के लिए डॉ बीएल स्वर्णकार 94257 63852 को जानकारी दे सकते हैं।
इसके अतिरिक्त जिला स्तर पर डॉक्टर बीपी शर्मा 98265 03473 तथा डॉ गिरीराज गोयल 98270 13279 से भी संपर्क कर सकते हैं। पशुपालन विभाग द्वारा संपूर्ण जिले में प्रवासी पक्षी एवं पोल्ट्री फार्म से सैंपल मंगाए जा रहे हैं। पूर्व में जांच कराए गए सैंपल में बर्ड फ्लू नेगेटिव पाए गए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.