मध्यप्रदेश शासन द्वारा लोक परिसम्पत्ति प्रबंधन के तहत ग्वालियर सिटी सेंटर स्थित तीन परिसम्पत्तियों को विक्रय करने हेतु 25 फरवरी को स्थल भ्रमण एवं प्री-ब्रिड बैठक का आयोजन किया गया है।
अपर कलेक्टर श्री आशीष तिवारी के अनुसार राज्य शासन द्वारा ग्वालियर में अलकानगर ग्राम मेहरा, डोंगरपुर सिरोल तिराहा तथा कोस्मो आनंदा सिरोल की सम्पत्ति के विक्रय हेतु स्थल भ्रमण एवं शाम 4 बजे से 6 बजे तक कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में प्री-बिड बैठक का आयोजन रखा गया है। उक्त भूमियों को क्रय करने के इच्छुक राजस्व विभाग के दल के साथ 25 फरवरी को दोपहर 12 से 1.30 बजे तक अलकानगर ग्राम मेहरा, दोपहर 1.30 बजे से दोपहर 2 बजे तक डोंगरपुर सिरोल तिराहा तथा दोपहर 2 बजे से 3 बजे तक कोस्मो आनंदा सिरोल का स्थल निरीक्षण कर सकते हैं। स्थल निरीक्षण के पश्चात प्री-बिड बैठक में शामिल हो सकते हैं।अपर कलेक्टर श्री तिवारी ने बताया कि स्थल भ्रमण के समय प्रबंध संचालक मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम एवं राजस्व विभाग की टीम शामिल रहेगी। प्री-बिड बैठक में भूमि क्रय करने वालों से चर्चा उपरांत निर्णय लिया जायेगा। उक्त भूमियों को क्रय करने के इच्छुक व्यक्ति 25 फरवरी को निर्धारित समय पर स्थल निरीक्षण और प्री-बिड बैठक में शामिल हो सकते हैं। स्थल भ्रमण एवं प्री-बिड बैठक के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिये तहसीलदार सिटी सेंटर श्री कुलदीप दुबे से मोबा. 8964973309 पर संपर्क किया जा सकता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.