In the Court Of Chief Judicial Magistrate, District Morena
Presiding Officer :
श्री राजीव राव गौतम
आवेदन अंतर्गत धारा 372 भारतीय उत्तराधिकार अधिनियम
सक्सेशन प्रकरण क्रमांक
( MJC SUC 0000030/2021)
नरेन्द्र सिंह तोमर … आवेदक
V/s
प्रशांत सिंह तोमर उर्फ बबलू ..... अनावेदक
Process ID -/2021
पेशी दिनांक 27/01/2022
प्रेषिती (1) सर्वसाधारण , पता – सर्वसाधारण (2) आम जनता
आम जनता को सूचित किया जाता है कि आवेदक नरेन्द्र सिंह तोमर पता 42 एवं 43 गांधी कालोनी मुरैना ने मृतक स्व. काशीबाई एवं मृतक स्व. रामेश्वर सिंह तोमर ( प्रो0 आर एस तोमर ) निवासी ..... 42 , 43 गांधी कालोनी मुरैना म0प्र0 की ... 4,21466/- , 55,944/-, 30,938/-, 4,20,361/-, 500/-, 5,13,000/-, बैंक ऑफ इंडिया ग्वालियर में लॉकर क्रमांक 000668A में रखे गये/ जमा समस्त संपत्ति एवं धन तथा दस्तावेज , भारतीय जीवन बीमा निगम की पॉलिसी क्रमांक 201739169, भारतीय जीवन बीमा निगम की पॉलिसी क्रमांक 201712530, भारतीय जीवन बीमा निगम की पॉलिसी क्रमांक 203682890, एवं 201744657, तथा 204061516 और 204290122 भारतीय जीवन बीमा निगम की पॉलिसी क्रमांक 204257642 एवं 202956326 और 203756326 एवं क्रमांक 204264516 .... राशि/संपत्ति हेतु उत्तराधिकारी अथवा अभिभावक /संरक्षक नियुक्ति प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिये इस न्यायालय में आवेदन किया है जिसकी सुनवाई दिनांक 27 January 2022 को नियत है ।
यदि किसी व्यक्ति को उक्त प्रकरण में आवेदक को उक्त मृतक का उत्तराधिकारी अथवा अभिभावक / संरक्षक होने संबंधी प्रमाण पत्र जारी किये जाने में कोई आपत्ति हो अथवा उक्त प्रकरण में वह अपना हक समझता हो तो पेशी दिनांक 27 January 2022 को न्यायालय में स्वयं अथवा अधिवक्ता के माध्यम से से उपस्थित रहें । सूचना उपरांत यदि अनुपस्थित रहे तो प्रकरण की सुनवाई एकपक्षीय की जाकर प्रकरण का निराकरण किया जायेगा ।
यह आज तारीख 20 December 2021 को मेरे हस्ताक्षर से और न्यायालय की मुद्रा लगाकर दिया गया है ।
न्यायालय की मुद्रा हस्ताक्षर
राजीव राव गौतम
प्रथम व्यवहार न्यायाधीश वर्ग -1
(वरिष्ठ खण्ड) जिला मुरैना म.प्र.
यदि किसी कारणवश उक्त तिथि को न्यायालय अवकाश पर रहेगा तो आगामी कार्य दिवस पर यह प्रकरण सुनवाई किया जायेगा ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.