मुरैना
2020। राष्ट्रपति अवार्ड प्राप्त कु. अद्रिका गोयल ने एक बार फिर चंबल व प्रदेश का
नाम रोशन कर राष्ट्रीय स्तर पर ऑल इंडिया ताइक्वांडो चैंपियनशिप में गोल्ड मैडल
हासिल किया है।
जैसा कि सर्वविदित है कि कु० अद्रिका
गोयल इतनी छोटी सी उम्र में प्रदेश नही राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी
चंबल व प्रदेश की पहचान बना चुकी हैं। अभी कुछ समय पहले ही ताइक्वांडो चैंपियनशिप
में प्रदेश स्तर पर गोल्ड हासिल किया और अभी देहरादून में आयोजित ऑल इंडिया पूमसे
ताइक्वांडो चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल हासिल किया है।
कु० अद्रिका को अभी हाल में ही ग्लोबल
किड्स अवार्ड एवम ग्लोबल बुक ऑफ रेकॉर्ड में नाम दर्ज किया गया है एवम
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फिलीपींस के प्रमुख अखबार में अद्रिका की उपलब्धियों को
दूसरी बच्चियों के लिए रोल मॉडल के रूप में प्रकाशित किया गया है। अद्रिका गोयल की
उपलब्धि पर स्कूल के प्राचार्य, कोच
संदीप गुप्ता, सभी मित्रगण व शहर वासियों ने गर्व व खुशी
जताई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.