प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत जिन हितग्राहियों को स्वयं का रोजगार स्थापित करने के लिये ऋण अनुदान मंजूर हो चुका है, उन हितग्राहियों को उद्यमिता विकास केन्द्र (सैडमैप) द्वारा नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जायेगा। ऐसे अधिकारियों के लिये 10 दिवसीय नि:शुल्क उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम 9 से 18 दिसम्बर तक आयोजित किया जा रहा है।
सैडमैप के कार्यक्रम समन्वयक श्री ओ पी यादव ने बताया कि इस प्रशिक्षण के जरिए शिक्षित बेरोजगार युवाओं को मनोवैज्ञानिक पद्धति से स्वयं का उद्योग, व्यवसाय लगाने एवं उसका सफल संचालन करने की बारीकियां सिखाई जायेंगीं। साथ ही सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं की जानकारी भी प्रशिक्षण के दौरान दी जायेगी। इसके अलावा जिले में पाए जाने वाले कच्चे माल, भौतिक संसाधन, इकाई स्थापना की प्रक्रिया, विपणन कौशल, गहन बाजार सर्वेक्षण, कार्यशील पूँजी व नगद प्रबंधन, वस्तु की लागत, संप्रेषण कला, व्यवसायिक समझौते का महत्व एवं जीएसटी इत्यादि विषयों का प्रशिक्षण भी दिया जायेगा। प्रशिक्षण के बाद विभाग द्वारा प्रमाण-पत्र भी दिया जायेगा।प्रशिक्षण के संबंध में विस्तृत जानकारी सैडमैप ग्वालियर के फोन नम्बर 0751-4012124 एवं जिला समन्वयक श्री ओ पी यादव के मोबाइल फोन नम्बर 7000927330 पर प्राप्त की जा सकती है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.