मंगलवार, 1 दिसंबर 2020

कलेक्टर ने समर्थन मूल्य पर सुव्यवस्थित ढंग से खरीफ उपज की खरीदी कराने 37 नोडल अधिकारी तैनात किये, दिए निर्देश किसी भी किसान को उपज बेचने में दिक्कत न हो

जिले में समर्थन मूल्य पर धान एवं मोटे अनाज ( ज्वार व बाजरा) के उपार्जन के लिए स्थापित किये गए खरीदी केन्द्रों पर कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने 37 नोडल अधिकारियों की तैनाती की है। साथ ही हर विकास खण्ड के खरीदी केन्द्रों के लिए प्रभारी अधिकारी भी नियुक्त किए हैं। नोडल अधिकारी किसानों की समस्याओं का समाधान कर सुव्यवस्थित ढंग से समर्थन मूल्य पर किसानों से खरीफ उपज की खरीदी कराएंगे। कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिए हैं कि किसी भी किसान को समर्थन मूल्य पर अपनी उपज बेचने में दिक्कत नहीं आना चाहिए।
   कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने विकास खण्ड भितरवार के सभी उपार्जन केन्द्रों पर सुव्यवस्थित एवं सुचारू रूप से खरीदी सम्पन्न कराने के लिए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री शिवम वर्मा को प्रभारी अधिकारी का दायित्व सौंपा है। इसी तरह अपर कलेक्टर श्री टी एन सिंह को डबरा, अपर कलेक्टर श्री किशोर कान्याल को घाटीगाँव एवं अपर कलेक्टर श्री रिंकेश वैश्य को विकास खण्ड मुरार की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
   विकास खण्ड भितरवार के उपार्जन केंद्र प्राथमिक कृषि सहकारी समिति गोहिंदा  के नोडल अधिकारी का दायित्व जिला शिक्षा अधिकारी श्री विकाश जोशी को सौंपा गया है। इसी तरह उपार्जन केन्द्र प्राथमिक कृषि सहकारी संस्था गड़ाजर के नोडल अधिकारी का दायित्व वरिष्ठ जिला पंजीयक श्री देवकीनंदन दोहरे, प्राथमिक कृषि सहकारी समिति घरसौंदी के लिये जिला खनिज अधिकारी श्री गोविंद शर्मा, प्राथमिक कृषि सहकारी समिति खेड़ापलायछा के लिये प्रभारी सांख्यिकी अधिकारी डॉ. अचला गच, प्राथमिक कृषि सहकारी समिति ईंटमा के लिये प्रभारी सांख्यिकी अधिकारी डॉ. अचला गच, मार्केटिंग सोसायटी भितरवार के लिये सहायक संचालक मत्स्य श्री अरूण शर्मा, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मोहनगढ़ के लिये परियोजना अधिकारी महिला बाल विकास श्रीमती अंजू कौरव, प्राथमिक कृषि सहकारी समिति भितरवार के लिये सहायक संचालक उद्यान श्री शैलेन्द्र कुमार शर्मा, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति पिपरिया के लिये श्रम निरीक्षक श्री नरवरिया, प्राथमिक कृषि सहकारी समि‍ति भेंगना के लिये तहसीलदार श्री श्यामू श्रीवास्तव एवं उपार्जन केन्द्र प्राथमिक कृषि सहकारी समिति दुबहाटांका के लिये परियोजना अधिकारी महिला-बाल विकास श्री ज्ञानेन्द्र शर्मा को नोडल अधिकारी का दायित्व सौंपा गया है।
   इसी तरह विकासखण्ड डबरा के उपार्जन केंद्र प्राथमिक कृषि सहकारी समिति अकबई के लिये जिला परियोजना समन्वयक श्री संजीव शर्मा, प्राथमिक कृषि सहकारी समिति चितावनी के लिये तहसीलदार श्री नवनीत शर्मा, प्राथमिक कृषि सहकारी समिति सालवई के लिये नायब तहसीलदार श्री बृजमोहन आर्य, प्राथमिक कृषि सहकारी समिति झाड़ौली के लिये कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग श्री ओमहरि शर्मा, प्राथमिक कृषि सहकारी समिति इटावल के लिये सहकारिता निरीक्षक सहकारिता एवं सहायक पंजीयन अंकेक्षण श्री वाय पी श्रीवास्तव, प्राथमिक कृषि सहकारी समिति सिमिरिया ताल के लिये ईई पीएचई नगर निगम श्री आर एल एस मौर्य, प्राथमिक कृषि सहकारी समिति छीमक के लिये ईई पीएचई नगर निगम श्री आर एल एस मौर्य, प्राथमिक कृषि सहकारी समिति करियावटी के लिये एपीओ डूडा श्री अरविंद डंडौतिया, प्राथमिक कृषि सहकारी समिति अजयगढ़ के लिये सहायक संचालक कार्यालय संयुक्त संचालक कृषि विभाग श्री वी पी शर्मा, प्राथमिक कृषि सहकारी समिति डबरा गाँव के लिये सहायक मुद्रा सर्वेक्षण अधिकारी श्री अनंत बिहारी सडैया, मार्केटिंग सोसायटी डबरा के लिये परियोजना अधिकारी महिला-बाल विकास श्री मनोज गुप्ता, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति बड़ेराबुजुर्ग के लिये कार्यपालन यंत्री आरईएस श्री आर सी जाटव, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति भगेह के लिये ईई जीडीए श्री सुभाष सक्सेना, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति खड़वई के लिये जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्री राहुल पाठक, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति पुट्टी के लिये सहायक आयुक्त जीएसटी श्री वनराज गौड़, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति शुक्लहारी के लिये तहसीलदार बिलौआ श्रीमती प्रतिज्ञा शर्मा एवं उपार्जन केन्द्र प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति गिजौर्रा के लिये सहायक संचालक कार्यालय संयुक्त संचालक कृषि विभाग श्री वी पी शर्मा को नोडल अधिकारी बनाया गया है।
   विकासखण्ड घाटीगाँव के उपार्जन केंद्र प्राथमिक कृषि सहकारी समिति तिघरा के लिये नायब तहसीलदार पुरानी छावनी श्री धीरेन्द्र गुप्ता, प्राथमिक कृषि सहकारी समिति रेंहट के लिये नायब तहसीलदार श्रीमती वंदना यादव एवं उपार्जन केन्द्र हरिलीला विपणन सहकारी संस्था मर्यादित घाटीगाँव के लिये नायब तहसीलदार श्री विज्ञान बघेल को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
   इसी प्रकार विकासखण्ड मुरार के उपार्जन केन्द्र प्राथमिक कृषि सहकारी समिति उटीला के लिये नायब तहसीलदार तानसेन श्री महेश कुशवाह, प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था मर्या. बड़ागाँव के लिये तहसीलदार मुरार श्री नरेश गुप्ता, प्राथमिक कृषि सहकारी समिति बिजौली के लिये तहसीलदार मुरार श्री नरेश गुप्ता, प्राथमिक कृषि सहकारी समिति बेहट के लिये अपर तहसीलदार बेहट सुश्री नीना सेंगर, प्राथमिक कृषि सहकारी समिति बेहटा के लिये नायब तहसीलदार श्रीमती मधुलिका तोमर एवं उपार्जन केन्द्र प्राथमिक कृषि सहकारी समिति हस्तिनापुर के लिये कार्यपालन यंत्री ग्वालियर विकास प्राधिकरण श्री डी डी मिश्रा को नोडल अधिकारी बनाया गया है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

एडवोकेट नरेंद्र सिंह ने उठाया था हाथठेले वालों का मामला:बाजार से ठेले हटाने के मामले में आयोग में जल्द होगी सुनवाई

  13 फरवरी को शहर के हृदयस्थल सदर बाजार, सिकरवारी बाजार, हनुमान चौराहा, झंडा चौक से लेकर रुई की मंडी तक लगने वाले हाथठेले, फड़ दुकानदारों क...