रविवार, 6 दिसंबर 2020

ग्वालियर की सभी जनपद पंचायतों एवं ग्राम पंचायतों में योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए अधिकारियों को सौंपी जवाबदेही

 जिले की सभी जनपद पंचायतों एवं ग्राम पंचायतों के अभिलेखों को सुरक्षित करने एवं सरकारी की कल्याणकारी योजनाओं को बेहतर ढंग से मूर्तरूप देने के लिये जिला पंचायत स्तर से अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री शिवम वर्मा ने खासतौर पर कैशबुक का संधारण, सीएम हैल्पलाइन के प्रकरणों का निराकरण, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, संबल योजना, भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल, प्रधानमंत्री आवास योजना, पेयजल एवं करारोपण इत्यादि के क्रियान्वयन एवं पर्यवेक्षण के लिये जनपद पंचायतवार अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है।

    जिला पंचायत से प्राप्त जानकारी के मुताबिक अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ. विजय दुबे व परियोजना अधिकारी मध्यान्ह भोजन श्री एम एस राजपूत को जनपद पंचायत डबरा एवं उसकी समस्त ग्राम पंचायतों की जिम्मेदारी दी गई है। इसी तरह परियोजना अधिकारी प्रधानमंत्री आवास योजना श्री अनुपम शर्मा व आईडब्ल्यूएमपी के प्रभारी श्री रविन्द्र जादौन को जनपद पंचायत घाटीगाँव व उसकी ग्राम पंचायतें, परियोजना अधिकारी मनरेगा श्री वेदव्रत व्यास व सहायक परियोजना अधिकारी श्री अजय चौधरी को जनपद पंचायत भितरवार व उसकी ग्राम पंचायतें तथा परियोजना अधिकारी स्वच्छ भारत मिशन श्री जय सिंह नरवरिया व जिला पंचायत की परियोजना अधिकारी श्रीमती ऊषा शर्मा को जनपद पंचायत मुरार एवं उसके समस्त ग्राम पंचायतों की जवाबदेही सौंपी गई है।
    जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री‍ शिवम वर्मा ने इन सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे संबंधित जनपद पंचायत एवं उसकी ग्राम पंचायतों का भ्रमण कर हर माह की 2 तारीख को निर्धारित प्रपत्र में रिपोर्ट प्रस्तुत करें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

एडवोकेट नरेंद्र सिंह ने उठाया था हाथठेले वालों का मामला:बाजार से ठेले हटाने के मामले में आयोग में जल्द होगी सुनवाई

  13 फरवरी को शहर के हृदयस्थल सदर बाजार, सिकरवारी बाजार, हनुमान चौराहा, झंडा चौक से लेकर रुई की मंडी तक लगने वाले हाथठेले, फड़ दुकानदारों क...