बुधवार, 23 दिसंबर 2020

विशेष शिविर आयोजित कर सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों को सौंपे पेंशन प्राधिकार पत्र

 जिले में शासकीय सेवा से सेवानिवृत्त हुए अधिकारियों एवं कर्मचारियों के पेंशन प्रकरणों का निराकरण अभियान बतौर किया जा रहा है। इस कड़ी में मंगलवार को कलेक्ट्रेट में विशेष शिविर आयोजित कर सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों को पीपीओ (पेंशन प्राधिकार पत्र) सौंपे गए। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री शिवम वर्मा एवं अपर कलेक्टर श्री आशीष तिवारी ने सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों को पीपीओ प्रदान किए।

    संभागीय पेंशन अधिकारी ग्वालियर एवं चंबल संभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक कलेक्ट्रेट में आयोजित हुए शिविर के माध्यम से सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक श्री मिंडालाल गौड, चिकित्सा शिक्षा विभाग की सेवानिवृत्त कर्मचारी श्रीमती कमला बाई, सेवानिवृत्त उप निरीक्षक पुलिस श्री श्याम सुंदर पाण्डेय, सेवानिवृत्त सहायक ग्रेड-3 श्रीमती स्मिता उमड़ेकर, सेवानिवृत्त फार्मासिस्ट ग्रेड-2 श्री ओमप्रकाश माहौर एवं सेवानिवृत्त भृत्य श्री जगदीश प्रसाद शर्मा को पेंशन प्राधिकार पत्र सौंपे गए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

एडवोकेट नरेंद्र सिंह ने उठाया था हाथठेले वालों का मामला:बाजार से ठेले हटाने के मामले में आयोग में जल्द होगी सुनवाई

  13 फरवरी को शहर के हृदयस्थल सदर बाजार, सिकरवारी बाजार, हनुमान चौराहा, झंडा चौक से लेकर रुई की मंडी तक लगने वाले हाथठेले, फड़ दुकानदारों क...