मंगलवार, 29 दिसंबर 2020

गुना जिले के कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्री लोधी को संभाग आयुक्त ने किया निलंबित

 संभाग आयुक्त श्री आशीष सक्सेना ने गुना जिले के कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्री जयदीप सिंह लोधी को एसडीएम के नाम से अवैध वसूली करने तथा नवीन पात्रताधारी गरीबों को खाद्यान्न उपलब्ध कराने में लापरवाही बरतने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में श्री लोधी का मुख्यालय जिला कार्यालय शिवपुरी रहेगा तथा उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।

    कलेक्टर गुना के प्रतिवेदन के आधार पर संभाग आयुक्त द्वारा मध्यप्रदेश सिविल सेवा वर्गीकरण नियंत्रण व अपील के तहत श्री लोधी को निलंबित किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

एडवोकेट नरेंद्र सिंह ने उठाया था हाथठेले वालों का मामला:बाजार से ठेले हटाने के मामले में आयोग में जल्द होगी सुनवाई

  13 फरवरी को शहर के हृदयस्थल सदर बाजार, सिकरवारी बाजार, हनुमान चौराहा, झंडा चौक से लेकर रुई की मंडी तक लगने वाले हाथठेले, फड़ दुकानदारों क...