पानी में डूबने से जान गवा बैठे जिले के दो युवकों के परिजनों को 4 – 4 लाख रूपए की आर्थिक सहायता मंजूर की गई है। प्रदेश सरकार द्वारा राजस्व पुस्तक परिपत्र में किए गए प्रावधानों के तहत अनुविभागीय राजस्व अधिकारी ग्वालियर सिटी श्री प्रदीप सिंह तोमर के न्यायालय द्वारा यह आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक रमटापुरा नं.-2 ग्वालियर निवासी जीतू धाकरे की गत अगस्त माह में तिघरा जलाशय के पास कैंथा के रपटा में डूबने से मृत्यु हो गई थी। अनुविभागीय अधिकारी ग्वालियर सिटी श्री तोमर ने स्व. जीतू धाकरे के वैध वारिस अर्थात उनकी माता श्रीमती ऊषा धाकरे के लिए 4 लाख रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है।इसी तरह गोसपुरा नं.-1 ग्वालियर निवासी मनीष सिंह की तिघरा डैम में डूबने से मृत्यु हो गई थी। स्व. मनीष सिंह परमार की माता श्रीमती शीला बाई की मदद के लिये राजस्व पुस्तक परिपत्र के प्रावधानों के तहत 4 लाख रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.