सोमवार, 18 जनवरी 2021

मदाखलत ने हटाए बिना अनुमति लगे 500 से अधिक बोर्ड

 नगर निगम ग्वालियर के मदाखलत अमले द्वारा शहर के विभिन्न खम्बों व पोलों इत्यादि जगह पर लगे अवैध बोर्ड व होर्डिंग हटाने की कार्यवाही की गई। जिसमें तीनों विधानसभा क्षेत्रों के अंतर्गत लगभग 500 से अधिक अवैध बोर्ड कट आउट एवं पोस्टर हटाने की कार्रवाई की गई।

नगर निगम आयुक्त श्री शिवम वर्मा के निर्देश पर शहर के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों   में मदाखलत अमले द्वारा अभियान चलाकर बिना अनुमति लगे बोर्ड व होर्डिंग हटाते हुए विभिन्न प्रमुख बाजारों में कार्यवाही की तथा बोर्ड उतरवाकर जप्त किए।
ग्वालियर पूर्व क्षेत्र में नगर निगम के अमले द्वारा 245 पोस्टर बैनर एवं कटआउट हटाए गए। ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत लगभग 185 बोर्ड ,कटआउट  एवं पोस्टर  हटाने की कार्रवाई  की गई । वहीं दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 65 बोर्ड एवं कटआउट हटाए गए।
इसके साथ ही सुगम यातायात के लिए अन्य स्थानों पर अस्थाई अतिक्रमण हटाने की भी कार्यवाही की। वहीं आमजनों से भी अपील की कि सडक पर अतिक्रमण कर यातायात अवरुद्व न करें अन्यथा उनके खिलाफ जप्ती एवं चालान की कार्यवाही की जाएगी। इसके साथ ही रोड पर खड़ी गाय एवं बैल जो कि यातायात को अवरुद्ध कर रहे थे उनको भी पकड़कर गौशाला भिजवाया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

एडवोकेट नरेंद्र सिंह ने उठाया था हाथठेले वालों का मामला:बाजार से ठेले हटाने के मामले में आयोग में जल्द होगी सुनवाई

  13 फरवरी को शहर के हृदयस्थल सदर बाजार, सिकरवारी बाजार, हनुमान चौराहा, झंडा चौक से लेकर रुई की मंडी तक लगने वाले हाथठेले, फड़ दुकानदारों क...