नगर निगम ग्वालियर द्वारा शहर को साफ व स्वच्छ रखने के लिए तथा स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 की तैयारियों को लेकर शहर के सभी भागों में विशेष अभियान चलाकर साफ व स्वच्छ किया जा रहा है । इसके साथ ही आम जनों को भी स्वच्छता के प्रति विभिन्न जानकारियां देकर जागरूक किया जा रहा है।
नगर निगम आयुक्त श्री शिवम वर्मा के निर्देशानुसार नगर निगम द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत आज सिटी सेंटर स्थित अलकापुरी तिराहे पर निगम के अमले द्वारा सड़कों किनारे लगी गाजर घास को कटवाया गया । कचरे के ढेर को उठाया गया तथा दोनों ओर की सड़क को साफ व स्वच्छ कर चकाचक बनाया गया। इसके साथ ही वार्ड 53 में वार्ड मॉनिटर श्री सतेंद्र सोलंकी के निर्देशन में स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमें स्वच्छता निरीक्षक श्री रामचंद्र धोलपुरिया सहित अन्य कर्मचारियों ने आम जनों को स्वच्छता से संबंधित जानकारियां दी तथा स्वच्छता की शपथ दिलाई। वहीं वार्ड 44 में वार्ड मॉनिटर श्री अरविंद चतुर्वेदी के निर्देशन में दौलतगंज में स्वच्छता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।इसके साथ ही वार्ड क्रमांक 42, बख्शी की गोठ में वार्ड मॉनिटर श्री बलवीर सिंह सिकरवार के निर्देशन में सफाई दूतों के साथ, उनकी उचित एवं प्रभावी भूमिका तथा सहयोग के विषय में विस्तृत चर्चा हुई। अधिकाधिक रहवासियों का सहयोग मिले, सफाई वयवस्था और बेहतर हो इस विषय में व्यापक चर्चा हुई। डोर टू डोर कलेक्शन, सफाई के बाद सड़क पर कचरा न आये इस विषय में प्रयास पर फोकस डाला गया। सफाई सहायक श्री अमन, सफाई मित्र श्री किशन का इस श्रंखला में आज स्वागत , सम्मान हुआ। मुख्य रूप से पूर्व पार्षद श्री गंगाराम बघेल तथा अन्य जैसे सर्व सुश्री नीतू निगोते, रतन माला शिन्दे,दिपाली खोले,मीना अग्रवाल, आशा,गुड्डी पाल,प्रीति शर्मा, ईशु अग्रवाल, ममता जैन,लक्ष्मी शिन्दे,तथा अन्य उपस्थित थे। वार्ड क्रमांक 04 में वार्ड मॉनिटर महेंद्र अग्रवाल के निर्देशन में विनय नगर, कोटेश्वर क्षेत्र मे दलेल लगाकर सफाई कराई गई। डब्ल्यू एच ओ श्री दिलीप, सफाई सहायक दरोगा श्री रघुवर, का स्थानीय निवासी श्री श्रीराम गोयल द्वारा सम्मान किया गया। स्थानीय नागरिकों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई।
डस्टबिन नहीं रखने वाले दुकानदारों के खिलाफ किया जुर्माना
वार्ड 04 कोटेश्वर क्षेत्र मे दुकानदार एवं ठेले वालों पर स्वच्छता सर्वेक्षण के नियमो के तहत दो डस्टबिन दुकान पर नही रखने के कारण जुर्माना किया गया। जिसमें जय भोले पुलाव वाला, राजू भाई परांठे वाला, कामदगिरि जनरल स्टोर ,न्यू बालाजी जनरल स्टोर तथा राजकुमार खटीक मुर्गा वाला कोटेश्वर मंदिर के पास आदि दुकानदारों पर जुर्माना किया गया।
स्पोर्ट्स शिक्षक संघ ने निकाली स्वच्छता जागरूकता रैली
आज स्पोर्ट्स शिक्षक संघ द्वारा वार्ड क्र 30 स्थित मानिक विलास कॉलोनी द्वारा साफ सफाई की गई एवं नागरिकों से स्वच्छ सर्वेक्षण में सहयोग किये जाने तथा साफ सफाई रखने का आग्रह किया गया।
पर्यावरण मित्र समूह में लगाए पौधे
वार्ड क्र 58 में पर्यावरण मित्र समूह , ग्वालियर द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। उक्त आयोजन में भी स्वच्छता अभियान के तहत माधव नगर वासियों से साफ सफाई रखने की अपील की गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.