गौशालाओं में पानी-चारे की व्यवस्था के साथ ठंड से बचाव के उपाय भी करें,स्व-सहायता समूह की दीदी संचालित करेंगीं ग्रामीण अंचल की गौशालायें, 30 गौशालायें बनकर तैयार
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री वर्मा ने सहायक संचालक पशु चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवायें को निर्देश दिए कि गौशाला की शत प्रतिशत गायों का टीकाकरण और टैगिंग का काम जल्द से जल्द पूर्ण करें। उन्होने यह भी निर्देश दिए कि गौशाला परिसर में पानी के बोरवेल के समीप जल संरक्षण संरचनायें जरूर बनवाएँ। साथ ही कहा कि स्व-सहायता समूहों की आय में बढ़ोत्तरी के लिये गौशाला में गोबर की लकड़ी, दीया एवं अन्य सामग्री का निर्माण कराया जाए। श्री वर्मा ने गौशाला परिसर में चारागाह विकास पर भी विशेष बल दिया।
बैठक में बताया गया जनपद पंचायत भितरवार के अंतर्गत ग्राम पंचायत केरूआ, करहिया, डोंगरपुर, लदवाया, पवाया व कछौआ में एक – एक और हिम्मतगढ़ में 2 गौशालायें बनकर तैयार हो गई हैं। इसी तरह जनपद पंचायत घाटीगाँव के अंतर्गत बन्हेरी (रानी घाटी), पवा, उम्मेदगढ़, दौरार, पाटई, बड़ागाँव व तिघरा में गौशालायें बनाई गई हैं। जनपद पंचायत डबरा के अंतर्गत जौरासी, लखनौती, सिसगाँव, जनकपुर, धवा, कुम्हर्रा, मेहगांव में एक – एक व जनकपुर में दो गौशालायें बनाई गई हैं। जनपद पंचायत मुरार के अंतर्गत राहुली, दुहिया, बंधोली, बेहट, रतवई, बरेठा व सिरसौद में गौशालाओं का निर्माण किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.