शनिवार, 19 दिसंबर 2020

साँप काटने से मृत महिला के बेटे को 4 लाख की अर्थिक सहायता मंजूर

  साँप काटने से मृत महिला स्व. सुशीला देवी के बेटे परमानंद श्रीवास्तव को 4 लाख रूपए की आर्थिक सहायता मंजूर की गई है। प्रदेश सरकार द्वारा राजस्व पुस्तक परिपत्र में किए गए प्रावधानों के तहत अनुविभागीय राजस्व अधिकारी ग्वालियर सिटी श्री प्रदीप सिंह तोमर के न्यायालय द्वारा यह आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। 

    प्राप्त जानकारी के मुताबिक तिघरा रोड़ नवलपुरी निवासी सुशीला देवी को गत 30 सितम्बर को साँप ने काट लिया था। जेएएच में इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई थी। अनुविभागीय अधिकारी ग्वालियर सिटी श्री तोमर ने स्व. सुशीला देवी के वैध वारिस अर्थात उनके बेटे के लिए 4 लाख रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

एडवोकेट नरेंद्र सिंह ने उठाया था हाथठेले वालों का मामला:बाजार से ठेले हटाने के मामले में आयोग में जल्द होगी सुनवाई

  13 फरवरी को शहर के हृदयस्थल सदर बाजार, सिकरवारी बाजार, हनुमान चौराहा, झंडा चौक से लेकर रुई की मंडी तक लगने वाले हाथठेले, फड़ दुकानदारों क...