सोमवार, 11 जनवरी 2021

क्षत्रिय अखाड़ा संस्कार शाला की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती आरती चौहान ने की पीताम्बरा पीठ पर पूजा अर्चना

दतिया। विश्व भारत के 18 करोड़ क्षत्रिय को समर्पित क्षत्रिय अखाड़ा संस्कार शाला की संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती आरती चैहान अपने निर्धारित दो दिवसीय कार्यक्रम के दौरान दतिया पहुँची है। क्षत्रिय अखाड़ा संस्कार शाला की राष्ट्रीय अध्यक्ष आरती चैहान व उनकी टीम का आगमन आगामी हरिद्वार कुम्भ मेला 2021 की कार्यक्रम की रूपरेखा के संदर्भ में दतिया आगमन हुआ है। वह आगामी दिवस रविवार को कर्तकर्ताओ की बैठक लेंगी। शनिवार को उन्होंने मा पीताम्बरा पीठ मन्दिर पर मा बगुलामुखी व माँ धूमावती तथा वनखण्डेश्वर महादेव की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया। उनके साथ क्षत्रिय अखाड़ा संस्कार शाला के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजदीप चैहान उपस्थित रहे। राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती चैहान के दतिया पहुँचने पर मध्यप्रदेश मीडिया प्रभारी विनोद कुशवाह व जिलाध्यक्ष रविन्द्र कुशवाह ने पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया। 

दतिया। विश्व भारत के 18 करोड़ क्षत्रिय को समर्पित क्षत्रिय अखाड़ा संस्कार शाला की संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती आरती चैहान अपने निर्धारित दो दिवसीय कार्यक्रम के दौरान दतिया पहुँची है। क्षत्रिय अखाड़ा संस्कार शाला की राष्ट्रीय अध्यक्ष आरती चैहान व उनकी टीम का आगमन आगामी हरिद्वार कुम्भ मेला 2021 की कार्यक्रम की रूपरेखा के संदर्भ में दतिया आगमन हुआ है। वह आगामी दिवस रविवार को कर्तकर्ताओ की बैठक लेंगी। शनिवार को उन्होंने मा पीताम्बरा पीठ मन्दिर पर मा बगुलामुखी व माँ धूमावती तथा वनखण्डेश्वर महादेव की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया। उनके साथ क्षत्रिय अखाड़ा संस्कार शाला के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजदीप चैहान उपस्थित रहे। राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती चैहान के दतिया पहुँचने पर मध्यप्रदेश मीडिया प्रभारी विनोद कुशवाह व जिलाध्यक्ष रविन्द्र कुशवाह ने पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

एडवोकेट नरेंद्र सिंह ने उठाया था हाथठेले वालों का मामला:बाजार से ठेले हटाने के मामले में आयोग में जल्द होगी सुनवाई

  13 फरवरी को शहर के हृदयस्थल सदर बाजार, सिकरवारी बाजार, हनुमान चौराहा, झंडा चौक से लेकर रुई की मंडी तक लगने वाले हाथठेले, फड़ दुकानदारों क...