बुधवार, 6 जनवरी 2021

कैच दि रेन अभियान के तहत ली पानी बचाने की शपथ

 (ग्वालियर का कोई भी Photo डाउनलोडेबल नहीं है ) 


   राष्ट्रीय जल मिशन के तहत पानी के संरक्षण व संवर्धन के लिये “कैच दि रेन” अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से नेहरू युवा केन्द्र द्वारा मंगलवार को जल संरक्षण विषय पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों ने पानी बचाने की शपथ ली।
    नेहरू युवा केन्द्र की जिला युवा अधिकारी सुश्री नेहा जादौन, एपीए श्री तुषार वर्मा एवं श्री राहुल शर्मा सहित नेहरू युवा केन्द्र से जुड़े अन्य अधिकारियों व स्वयं सेवकों ने जल संरक्षण व संवर्धन के महत्व पर प्रकाश डाला। साथ ही अपने परिवारजन, मित्रों व पड़ोसियों को भी पानी सहेजने के लिये प्रेरित करने का आह्वान किया गया। कार्यक्रम में जिले के विभिन्न विकासखण्डों में नेहरू युवा केन्द्र से जुड़े स्वयंसेवकों ने हिस्सा लिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

एडवोकेट नरेंद्र सिंह ने उठाया था हाथठेले वालों का मामला:बाजार से ठेले हटाने के मामले में आयोग में जल्द होगी सुनवाई

  13 फरवरी को शहर के हृदयस्थल सदर बाजार, सिकरवारी बाजार, हनुमान चौराहा, झंडा चौक से लेकर रुई की मंडी तक लगने वाले हाथठेले, फड़ दुकानदारों क...