बुधवार, 6 जनवरी 2021

योजनाओं का अंतिम ड्रॉफ्ट शीघ्र तैयार करें उद्यानिकी मंत्री कुशवाह ने की विभागीय कार्यक्रमों की समीक्षा


   उद्यानिकी व खाद्य प्रसंस्करण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं नर्मदा घाटी विकास राज्य मंत्री श्री भारत सिंह कुशवाह ने कहा कि उद्यानिकी फसलों के उत्पादन को बढ़ावा देने और उद्यानिकी कृषकों के कल्याण की योजनाओं का अंतिम ड्रॉफ्ट जल्द से जल्द तैयार करें। राज्य मंत्री श्री कुशवाह सोमवार को मंत्रालय में विभागीय कार्यक्रमों की समीक्षा कर रहे थे।
   राज्य मंत्री श्री कुशवाह ने कहा कि खेत की फैंसिंग करने के लिये बनाई जा रही खेत चैन फैंसिंग योजना, फसलों के उत्पादन का भण्डारण करने के लिये खेत पर कोल्ड स्टोरेज बनाने और छोटे-छोटे फूड प्रोसेसिंग प्लांट लगाने के लिये तैयार की जा रहीं योजनाओं के अंतिम ड्रॉफ्ट जल्द पूरे किए जाएँ। समीक्षा बैठक में प्रमुख सचिव उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव उपस्थित थीं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

एडवोकेट नरेंद्र सिंह ने उठाया था हाथठेले वालों का मामला:बाजार से ठेले हटाने के मामले में आयोग में जल्द होगी सुनवाई

  13 फरवरी को शहर के हृदयस्थल सदर बाजार, सिकरवारी बाजार, हनुमान चौराहा, झंडा चौक से लेकर रुई की मंडी तक लगने वाले हाथठेले, फड़ दुकानदारों क...