मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा आगामी पंचायतों के आम निर्वाचन-2021 के लिये पंचायतों की फोटोयुक्त मतदाता सूची की वार्षिक पुनरीक्षण प्रक्रिया एवं मतदाता सूची तैयार करने का कार्यक्रम जारी किया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने मतदाता सूची तैयार करने से संबंधित कार्यों के लिये रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किए हैं।
ग्वालियर जिले के जनपद पंचायत मुरार के लिये रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ग्वालियर ग्रामीण श्री एच बी शर्मा (मोबा. 9425743666) नियुक्त किए गए हैं। अपीलीय अधिकारी अपर कलेक्टर जिला ग्वालियर श्री रिंकेश वैश्य को बनाया गया है, जिनका मोबाइल नम्बर 9713389210 है। इसके साथ ही मुरार जनपद के लिये सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तहसीलदार मुरार श्री नरेशचंद गुप्ता, तहसीलदार हस्तिनापुर सुश्री नीना गौर, नायब तहसीलदार उटीला श्रीमती पूजा मावई, नायब तहसीलदार हस्तिनापुर श्रीमती वंदना यादव एवं नायब तहसीलदार सुपावली श्री महेश सिंह कुशवाह को नियुक्त किया गया है।इसी प्रकार जनपद पंचायत घाटीगाँव के लिये रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी घाटीगाँव डॉ. मोहम्मद यूसुफ कुर्रेशी को बनाया गया है। जिनका मोबाइल नम्बर 942463733 है। सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तहसीलदार घाटीगाँव श्री अनिल राघव, नायब तहसीलदार श्रीमती मधुलिका सिंह एवं नायब तहसीलदार श्री विश्राम सिंह बघेल को बनाया गया है। जनपद पंचायत डबरा के लिये अनुविभागीय अधिकारी राजस्व डबरा मोबाइल नं. 9425123303, श्री प्रदीप शर्मा को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं तहसीलदार डबरा श्री रामवीर सिंह सिकरवार, अपर तहसीलदार बिलौआ श्रीमती प्रतिज्ञा शर्मा, अपर तहसीलदार छीमक श्री सीताराम वर्मा एवं नायब तहसीलदार पिछोर श्री बृजमोहन आर्य को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है।
जनपद पंचायत भितरवार के लिये अनुविभागीय अधिकारी राजस्व भितरवार श्री अश्विन कुमार रावत को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है। जिनका मोबाइल नम्बर 9425031804 है। सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के रूप में नायब तहसीलदार देवरीकला श्री श्यामू श्रीवास्तव, नायब तहसीलदार आंतरी श्रीमती ज्योति जाटव एवं तहसीलदार चीनौर श्री एन एल वर्मा को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.