गुरुवार, 7 जनवरी 2021

कुशवाह आज से ग्वालियर के चार दिवसीय प्रवास पर लगभग 10 करोड़ 13 लाख रूपए लागत के विकास कार्यों का करेंगे भूमिपूजन एवं लोकार्पण

उद्यानिकी व खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं नर्मदा घाटी विकास राज्य मंत्री श्री भारत सिंह कुशवाह 7 जनवरी को ग्वालियर जिले के चार दिवसीय प्रवास पर आयेंगे। श्री कुशवाह इस दिन प्रात:काल 6 बजे जबलपुर निजामुद्दीन एक्सप्रेस से ग्वालियर पहुँचेंगे। श्री कुशवाह अपने चार दिवसीय प्रवास के दौरान पुरानी छावनी मण्डल, उटीला मण्डल व बेरजा मण्डल में लगभग 10 करोड़ 13 लाख रूपए लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे।  
    निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री कुशवाह 7 जनवरी को प्रात: 10 बजे ठाठीपुर स्थित अपने स्थानीय कार्यालय जी-13 में आमजनों से भेंट करेंगे। इसके बाद दोपहर 12 बजे ग्राम मिलावली में नहर के समीप स्थित मैदान पर आयोजित कार्यक्रम में पुरानी छावनी मण्डल के  लगभग 105 लाख रूपए लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे। इसी कड़ी में श्री कुशवाह दोपहर 2 बजे रामकृष्ण मंदिर परिसर ग्राम रामपुरा में पुरानी छावनी मण्डल के लगभग 54 लाख रूपए लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करने पहुँचेंगे।
    राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री भारत सिंह कुशवाह 8 जनवरी को भी प्रात: 10 बजे ठाठीपुर स्थित अपने स्थानीय कार्यालय जी-13 में आमजनों से भेंट कर उनकी समस्यायें सुनेंगे। इसके बाद दोपहर 12 बजे उटीला के हाट बाजार परिसर में आयोजित कार्यक्रम में एक करोड़ 55 लाख 30 हजार रूपए लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे। इसी क्रम में दोपहर 2 बजे पंचायत भवन प्रांगण रौरा में पहुँचकर उटीला मण्डल के ही लगभग 3 करोड़ 63 लाख रूपए लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करने पहुँचेंगे।
    उद्यानिकी राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री कुशवाह 9 जनवरी को प्रात: 10 बजे ठाठीपुर स्थित अपने स्थानीय कार्यालय जी-13 में आमजनों से भेंट करेंगे। इसके बाद दोपहर 12 बजे पंचायत भवन परिसर बेरजा में आयोजित कार्यक्रम में लगभग एक करोड़ 21 लाख रूपए लागत के विकास कार्यों का भूमिपूजन करने पहुँचेंगे। श्री कुशवाह इसी कड़ी में दोपहर 2 बजे खाद-बीज गोदाम परिसर बिल्हेटी में लगभग 2 करोड़ 16 लाख रूपए लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे।
    राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री कुशवाह 10 जनवरी को प्रात: 10 बजे ठाठीपुर स्थित अपने स्थानीय कार्यालय जी-13 में आमजनों से भेंट करेंगे। इसके बाद दोपहर 12 बजे विक्रांत कॉलेज मुरार में आयोजित कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल होंगे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

एडवोकेट नरेंद्र सिंह ने उठाया था हाथठेले वालों का मामला:बाजार से ठेले हटाने के मामले में आयोग में जल्द होगी सुनवाई

  13 फरवरी को शहर के हृदयस्थल सदर बाजार, सिकरवारी बाजार, हनुमान चौराहा, झंडा चौक से लेकर रुई की मंडी तक लगने वाले हाथठेले, फड़ दुकानदारों क...