( फोटो डाउनलोडेबल नहींं हैं , गलत फार्मेट है ) खेल की पोषाक बनाने वाली छोटी सी यूनिट दे रही है लगभग 55 लोगों को रोजगार । आस-पास क्षेत्र में रहने वाली महिलाओं को प्रतिमाह 8 – 10 हजार रूपए की आय भी हो रही है। रेडीमेड गारमेंट पार्क में छोटी सी यूनिट लगाकर खेल की पोषाक बनाने वाली कंपनी स्वयं भी आत्मनिर्भर हुई और लोगों को भी रोजगार उपलब्ध कराया। कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने बुधवार को रेडीमेड गारमेंट पार्क पहुँचकर न्यू आर.पी. स्पोर्ट्स फैक्ट्री का निरीक्षण किया और संचालकों से चर्चा की।
कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने यूनिट के निरीक्षण के दौरान संचालकों से पूछा कि यूनिट में कितने लोगों के माध्यम से कार्य कराया जा रहा है। संचालक ने बताया कि लगभग 50 – 55 महिलायें प्रतिदिन सिलाई के कार्य के माध्यम से रोजगार प्राप्त कर रही हैं। फैक्ट्री में तैयार लोअर एवं टीशर्ट ज्यादातर स्कूलों में सप्लाई की जाती हैं। कोरोना के कारण कुछ कमी जरूर आई है, लेकिन काम नियमित रूप से प्रारंभ है।
कलेक्टर ने फैक्ट्री में काम कर रही महिलाओं से भी चर्चा की। चर्चा के दौरान महिलाओं ने बताया कि फैक्ट्री में प्रतिदिन नियमित काम मिल रहा है। प्रतिमाह 8 – 10 हजार रूपए की आय हो जाती है। संचालक ने बताया कि ग्वालियर में तैयार की जा रही सामग्री अन्य शहरों में जिनमें आगरा, भोपाल और इंदौर भी शामिल है भी भेजी जाती है। विभिन्न दुकानों के माध्यम से ग्वालियर में तैयार खेल पोषाक प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में भी विक्रय हो रही है।
कलेक्टर श्री सिंह ने रेडीमेड गारमेंट पार्क में व्यवसाय करने में क्या सुविधा और क्या दिक्कतें हैं यह भी जाना। संचालकों ने बताया कि रेडीमेड गारमेंट पार्क में व्यवसाय करने में सभी प्रकार की सुविधायें हैं और सुरक्षा भी है। लेकिन अभी लगभग 9 यूनिट ही पूरे रेडीमेड गारमेंट पार्क में संचालित हो रही हैं। सभी प्लॉट्स पर अगर यूनिट प्रारंभ हो जाए तो और भी अच्छा व्यवसाय चल सकता है। कलेक्टर ने संचालकों से आग्रह किया कि वे अन्य व्यवसाइयों से भी अपने-अपने यूनिट रेडीमेड गारमेंट पार्क में प्रारंभ करने के लिये कहें। शासन-प्रशासन की ओर से भी रेडीमेड गारमेंट पार्क में यूनिट स्थापना हेतु प्रयास किए जा रहे हैं।
ग्वालियर टाइम्स लाइव http://www.gwaliortimeslive.com , www,gwaliortimes.in C.E.O. & Principal Editor Narendra Singh Tomar "Anand" Advocate Regd H.Q. 42 -43 Gandhi Colony Morena . M.P Whatsapp :7000998037 E Mail Your News : nnyamorena@yahoo.co.in E Mail Administration : gwaliortimes@hotmail.com ; gwaliortimes@yahoo.com
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
एडवोकेट नरेंद्र सिंह ने उठाया था हाथठेले वालों का मामला:बाजार से ठेले हटाने के मामले में आयोग में जल्द होगी सुनवाई
13 फरवरी को शहर के हृदयस्थल सदर बाजार, सिकरवारी बाजार, हनुमान चौराहा, झंडा चौक से लेकर रुई की मंडी तक लगने वाले हाथठेले, फड़ दुकानदारों क...
-
खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में समर्थन मूल्य पर खरीफ फसलों के उपार्जन की तिथि राज्य शासन द्वारा 5 दिसम्बर तक बढ़ा दी गई है। पहले खरीफ विपणन वर्ष ...
-
ग्वालियर को सुशासन का मॉडल बनाएँ। ऐतिहासिक नगरी ग्वालियर का सुनियोजित विकास प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में है। शहर के विकास के लि...
-
मुरैना में अंबाह तहसीलदार तथा पटवारी और अन्य के विरुद्ध दर्ज आपराधिक प्रकरण, एडिशनल एसपी मुरैना से हटाया गया, अब मामला पुलिस मुख्यालय थाने ...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.